जीतो: सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो। संता मोबाइल चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया। जीतो: चुपचाप अंदर आ जाओ मैंने बाहुबली बोला है बाजूवाली नही। |
पिंकी: मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूँ? जीतो: पत्थर ले और सबसे पहले मोबाइल फोड़! |
पिंकी: मम्मी, मैं जीवन में आगे बढने के लिए क्या करूँ? जीतो: पत्थर ले और सबसे पहले मोबाईल फोड। |
प्रीतो: अरे तुम तो बहुत बहादुर हो। तुमने चोर को अकेले पकड़ कर पीट दिया। जीतो: मुझे क्या पता था कि वो चोर है। मैंने तो सोचा कि मेरे पति हैं जो फिर शराब पीकर चोरी से घर में घुस आये हैं। |
जीतो: आज मैं बहुत दया के मूड में थी। मैंने एक भिखारी को 500/- रुपये दे दिए। प्रीतो: अरे वाह, यह तो सच में बहुत बड़ा दान किया। तुम्हारे पति ने कुछ नहीं कहा। जीतो: वो बोले, 'धन्यवाद'। मैंने पैसे उन्हें ही तो दिए थे। |
संता: ये तुम पिछले 3 घंटे से दरवाज़े पर खड़ी होकर किस से बातें कर रही थी? जीतो: वो तो प्रीतो थी, बेचारी के पास अंदर आने के लिए समय ही नहीं था। |
प्रीतो: क्या बात है, आज-कल तुम बड़ी परेशान रहती हो? जीतो: पता नहीं, पर जब भी मेरे पति घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि वो मुझे तलाक देना चाहते हैं। |
एक दिन संता को ऑफिस से लौटने में काफी देर हो गई। घर आकर उसने देखा कि जीतो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और वो संता को देखते ही उस पर बरस पड़ी, "आखिर इतनी देर कहाँ लगा दी? तुम्हें मेरा कुछ ख़याल है कि नहीं?" संता: इसमें ख़याल वाली कौन सी बात हो गई? क्या आज से पहले मुझे कभी देर नहीं हुई? जीतो: वह बात और है। आज पड़ोसी आपस में बातें कर रहे थे कि एक पागल सा आदमी ट्रेन के नीचे आकर मर गया। तुम्हें नहीं मालूम, तब से मुझ पर क्या गुजर रही है? |
जीतो: आज मेर पति का जन्मदिन है तो उनको क्या तोहफा दूँ? प्रीतो: तोहफा अपनी मर्ज़ी का देना है या उनकी मर्ज़ी का? जीतो: जन्मदिन उनका है तो तोहफा भी उन्हीं की पसंद का होना चाहिए। प्रीतो: फिर तो तू उन्हें तलाक़ दे दे। |
जीतो ने डॉक्टर को फ़ोन किया! जीतो: डॉक्टर साहब मेरे पति को करंट लग गया है, मैं क्या करूँ? डॉक्टर: अरे वाह! आप भगवान का शुक्रिया अदा करो! जीतो: वोह क्यों? डॉक्टर: अरे क्योंकि आपके यहाँ बिजली है, इसलिए। |