जीतो प्रीतो Hindi SMS

  • जीतो, संता की ओर कुछ देर घूरकर देखने के बाद बोली: तुम चाहे कुछ भी हो, लेकिन झूठे बिल्कुल नहीं हो।<br/>
संता: तुम्हें कैसे पता चला?<br/>
जीतो: तुम ही तो शादी से पहले कहा करते थे कि तुम मेरे पति बनने के लायक नहीं हो।Upload to Facebook
    जीतो, संता की ओर कुछ देर घूरकर देखने के बाद बोली: तुम चाहे कुछ भी हो, लेकिन झूठे बिल्कुल नहीं हो।
    संता: तुम्हें कैसे पता चला?
    जीतो: तुम ही तो शादी से पहले कहा करते थे कि तुम मेरे पति बनने के लायक नहीं हो।
  • जीतो: भईया, आज समोसे अच्छे नहीं बने हैं। कल वाले अच्छे थे।<br/>
समोसे वाला: क्या बात कर रही हैं बहन जी, यह कल वाले ही तो हैं।Upload to Facebook
    जीतो: भईया, आज समोसे अच्छे नहीं बने हैं। कल वाले अच्छे थे।
    समोसे वाला: क्या बात कर रही हैं बहन जी, यह कल वाले ही तो हैं।
  • जीतो ने पप्पू को डांटते हुए कहा: घर में तरीके से रहा जाता है, तुम्हें मेरी हर बात माननी चाहिए।<br/>
पप्पू ने सिर हिलाते हुए कहा: मैं समझ गया मम्मी, आगे से मैं भी वैसे ही रहूंगा, जैसे पापा रहते हैं।Upload to Facebook
    जीतो ने पप्पू को डांटते हुए कहा: घर में तरीके से रहा जाता है, तुम्हें मेरी हर बात माननी चाहिए।
    पप्पू ने सिर हिलाते हुए कहा: मैं समझ गया मम्मी, आगे से मैं भी वैसे ही रहूंगा, जैसे पापा रहते हैं।
  • जीतो: तुम इतनी परेशान क्यों लग रही हो??<br/>
प्रीतो: कल रात मैंने एक सपना देखा कि मेरे पति किसी दूसरी औरत के साथ रंगरलियां मना रहे थे।<br/>
जीतो: सपने की वजह से इतना परेशान क्यों होना?<br/>
प्रीतो: सोच रही हूँ कि जब मेरे सपने में वो ऐसी हरकतें कर सकते हैं तो अपने सपनों में क्या करते होंगे!Upload to Facebook
    जीतो: तुम इतनी परेशान क्यों लग रही हो??
    प्रीतो: कल रात मैंने एक सपना देखा कि मेरे पति किसी दूसरी औरत के साथ रंगरलियां मना रहे थे।
    जीतो: सपने की वजह से इतना परेशान क्यों होना?
    प्रीतो: सोच रही हूँ कि जब मेरे सपने में वो ऐसी हरकतें कर सकते हैं तो अपने सपनों में क्या करते होंगे!
  • पप्पू: मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही, मुझे कोई कहानी सुनाओ।<br/>
जीतो: थोड़ी देर ठहर जा, तुम्हारे डैडी आते ही होंगे। टाइम पर घर न आने की कहानी वो जो मुझे सुनाएंगे, तू भी सुन लेना।Upload to Facebook
    पप्पू: मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही, मुझे कोई कहानी सुनाओ।
    जीतो: थोड़ी देर ठहर जा, तुम्हारे डैडी आते ही होंगे। टाइम पर घर न आने की कहानी वो जो मुझे सुनाएंगे, तू भी सुन लेना।
  • संता जीतो से: कैसी सब्ज़ी बनाई है, बिलकुल गोबर जैसा स्वाद है।
    जीतो माथा पीटते हुए: हे भगवान! ना जाने इन्होंने क्या-क्या खा के देखा हुआ है।
  • जीतो की आँख सूज़ी हुई थी।
    प्रीतो: ये आँख में क्या हुआ?
    जीतो: पति ने मारा।
    प्रीतो: लेकिन, मेरे ख्याल से तुम्हारे पति दिल्ली गए हुए थे।
    जीतो: मेरा भी यही ख्याल था।
  • जीतो: तुम्हें शर्म नहीं आती, सड़क पर भी भीख मांगते हो?
    भिखारी: तो क्या करूं, दफ्तर खोल लूं।
  • जीतो (टाँगे वाले से) बोली: भाई टाँगे वाले जरा धीरे-धीरे टाँगा चलाना क्योंकि मैं पहली बार टाँगे में बैठने लगी हूँ।
    टाँगे वाला: बीवी जी, आप चिंता ही न करो, मैं भी आज पहली बार टाँगा चला रहा हूँ।
  • जीतो: बेटा हाथ जल गया, टूथपेस्ट लाना।
    पप्पू: नहीं माँ, मेरे टूथपेस्ट में नमक है दुनिया वाले कहेंगे, बेटे ने जले पे नमक छिड़क दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT