जीवन Hindi SMS

  • जीवन में सुखी होने के लिए दो शक्तियों की ज़रूरत होती है!<br/>
एक सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति!Upload to Facebook
    जीवन में सुखी होने के लिए दो शक्तियों की ज़रूरत होती है!
    एक सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति!
  • मैंने कहा ऐ ज़िन्दगी अपने जुल्म देख और मेरी उम्र देख!<br/>
ज़िंदगी: नालायक पहले अपनी हरकतें देख!Upload to Facebook
    मैंने कहा ऐ ज़िन्दगी अपने जुल्म देख और मेरी उम्र देख!
    ज़िंदगी: नालायक पहले अपनी हरकतें देख!
  • जीवन के तीन पड़ाव हैं!<br/><br/>

1. जन्म<br/>
2. ये क्या हो रहा है<br/>
3. मृत्यु<br/><br/>
और हम दूसरे पड़ाव पर हैं!Upload to Facebook
    जीवन के तीन पड़ाव हैं!

    1. जन्म
    2. ये क्या हो रहा है
    3. मृत्यु

    और हम दूसरे पड़ाव पर हैं!
  • इस जवानी से अच्छा तो बचपन था जब दर्द होता वहीं रो देते,<br/>
आजकल तो रोने के लिए जगह ढूंढनी पड़ती है!Upload to Facebook
    इस जवानी से अच्छा तो बचपन था जब दर्द होता वहीं रो देते,
    आजकल तो रोने के लिए जगह ढूंढनी पड़ती है!
  • लीज पर मिली है ये जिन्दगी,<br/>
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़ें।Upload to Facebook
    लीज पर मिली है ये जिन्दगी,
    रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़ें।
  • जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है;<br/>
बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते।Upload to Facebook
    जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है;
    बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते।
  • पैसे की दौड़ में पाप धोने को मिले ना मिले;<br />
फिर से जीवन में पुण्य कमाने को मिले ना मिले;<br />
कर लो कर्म दिल से;<br />
क्या पता दोबारा ये जीवन मिले ना मिले।Upload to Facebook
    पैसे की दौड़ में पाप धोने को मिले ना मिले;
    फिर से जीवन में पुण्य कमाने को मिले ना मिले;
    कर लो कर्म दिल से;
    क्या पता दोबारा ये जीवन मिले ना मिले।
  • रोने से किसी को पाया नहीं जाता;<br/>
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता;<br/>
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;<br/>
पर ज़िंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।Upload to Facebook
    रोने से किसी को पाया नहीं जाता;
    खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता;
    वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए;
    पर ज़िंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
  • मंजिल उन्हीं को मिलती है;
    जिनके सपनो में जान होती है;
    पंख से कुछ नहीं होता;
    हौंसलों से ही उड़ान होती है।
  • हम अपनी ज़िंदगी में हर किसी को इसीलिए एहमियत देते हैं;
    क्योंकि जो अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा;
    और जो बुरा होगा वो सबक देगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT