डॉक्टर मरीज़ से बोला,"अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?" मरीज़: मैं कब्र खोदता हूँ, आपकी कब्र फ्री खोद दूंगा। |
मरीज़: डॉक्टर साहब क्या कोई ऐसा नुस्खा है जिस आदमी लम्बे समय तक ज़िंदा रह सके? डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज़: क्या उससे मैं लम्बे समय तक ज़िंदा रह सकूंगा? डॉक्टर: नहीं, पर उससे तुम्हारी लम्बे समय तक जीने की इच्छा ख़त्म जायेगी। |
महिला डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो? आदमी: जी आप ने ही लिखा है, "औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।" |
डॉक्टर: मरीज़ को अगर 1 घंटा पहले ले आते तो वो बच जाता। मरीज़ का रिश्तेदार: साले, 15 मिनट पहले तो हादसा (Accident) हुआ तो 1 घंटे पहले क्या हॉस्पिटल घुमाने लाते। |