यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म ना होगा; दोस्तों से प्यार कभी कम ना होगा; दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी; हमें कभी बिछड़ने का गम न होगा। |
तन्हा रहना सीख लिया हमने; पर खुश कभी ना हम रह पायेंगे; तेरी दूरी सहना सीख लिया हमने; पर तेरी दोस्ती के बिना जी नहीं पायेंगे। |
दिल तोड़ना सजा है मोहब्बत की; दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की; मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत; जो बिन मांगे हो जाए कुर्बान वो है दोस्ती। |
दोस्तों जिन्दगी को हमेशा एक फूल की तरह जिया करो; जो खुशबु भी दूसरों को देता है; और; टूटता भी दूसरों के लिए ही है। |
छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती; कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती; दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती; लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती। |
वो याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते; वो हंसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते; दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी; वो बता नहीं सकते, हम जता नहीं सकते। |
तोड़ने के लिए वादा किया नहीं जाता; सोच समझकर प्यार किया नहीं जाता; यकीन करो प्यार हो या दोस्ती; अगर दिल से हो तो उसके बिना एक पल भी जिया नहीं जाता। |
दोस्ती की कसक को दिखाया जाता नहीं; दिल की लगी आग को बुझाया जाता नहीं; कितनी भी दूरी हो दोस्ती में; आप जैसे दोस्त को भुलाया जाता नहीं। |
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे; सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे। |
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है; ये तो आँखों से बयाँ होती है; दोस्ती में दर्द मिले तो क्या? दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है। |