दोस्ती Hindi SMS

  • थोड़ा ख्वाब थोड़ी हकीकत हो तुम;<br />
दोस्त की हर जरुरत हो तुम;<br />
जिसे हर रोज sms करने पड़ें;<br />
यार वो अजीब मुसीबत हो तुम।Upload to Facebook
    थोड़ा ख्वाब थोड़ी हकीकत हो तुम;
    दोस्त की हर जरुरत हो तुम;
    जिसे हर रोज sms करने पड़ें;
    यार वो अजीब मुसीबत हो तुम।
  • दोस्ती का वादा तोड़ मत जाना; <br />
हमसे रूठ हमें न रुलाना; <br />
तस्वीर दिल में लिए घूमते हैं; <br />
तस्वीर समझकर हमें भूल मत जाना।
Upload to Facebook
    दोस्ती का वादा तोड़ मत जाना;
    हमसे रूठ हमें न रुलाना;
    तस्वीर दिल में लिए घूमते हैं;
    तस्वीर समझकर हमें भूल मत जाना।
  • ऐसा दोस्त चाहिए;<br />
जो हमें अपना मान सके;<br />
हमारे हर दुःख को जान सके;<br />
चल रहे हैं हम तेज बारिश में;<br />
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके!Upload to Facebook
    ऐसा दोस्त चाहिए;
    जो हमें अपना मान सके;
    हमारे हर दुःख को जान सके;
    चल रहे हैं हम तेज बारिश में;
    फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके!
  • हम अपनी दोस्ती को यादों में सजायेंगे;<br />
दूर रहकर भी आँखों में नजर आयेंगे;<br />
हम वो वक्त नहीं जो बीत जायेंगे;<br />
जब भी याद करोगे चले आयेंगे!Upload to Facebook
    हम अपनी दोस्ती को यादों में सजायेंगे;
    दूर रहकर भी आँखों में नजर आयेंगे;
    हम वो वक्त नहीं जो बीत जायेंगे;
    जब भी याद करोगे चले आयेंगे!
  • आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहाँ;<br />
धरती को मौत आये तो दफ्नाऊं कहाँ;<br />
सागर में लहर उठे तो छुपाऊं कहाँ;<br />
आप जैसे दोस्त की याद आये तो जाऊं कहाँ।Upload to Facebook
    आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहाँ;
    धरती को मौत आये तो दफ्नाऊं कहाँ;
    सागर में लहर उठे तो छुपाऊं कहाँ;
    आप जैसे दोस्त की याद आये तो जाऊं कहाँ।
  • ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई;<br />
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई;<br />
पर आपको याद करके कह सकते हैं कि;<br />
एक प्यार सा दोस्त हमारा भी है कोई।Upload to Facebook
    ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई;
    ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई;
    पर आपको याद करके कह सकते हैं कि;
    एक प्यार सा दोस्त हमारा भी है कोई।
  • बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी;<br />
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी;<br />
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में;<br />
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।Upload to Facebook
    बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी;
    फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी;
    मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में;
    बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।
  • आसमान हमसे नराज है;<br />
तारों का गुस्सा बेहिसाब है;<br />
वो सब हमसे जलते हैं क्योंकि;<br />
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है।Upload to Facebook
    आसमान हमसे नराज है;
    तारों का गुस्सा बेहिसाब है;
    वो सब हमसे जलते हैं क्योंकि;
    चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है।
  • उम्मीदों को टूटने मत देना;<br />
इस दोस्ती को कम होने मत देना;<br />
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर;<br />
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना।Upload to Facebook
    उम्मीदों को टूटने मत देना;
    इस दोस्ती को कम होने मत देना;
    दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर;
    इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना।
  • ज़िन्दगी के तुफानो का साहिल है तेरी दोस्ती;<br />
दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती;<br />
ज़िन्दगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत;<br />
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी के तुफानो का साहिल है तेरी दोस्ती;
    दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती;
    ज़िन्दगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत;
    अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT