नवरात्रि Hindi SMS

  • शेर पर सवार होकर;<br/>
खुशियों का वरदान लेकर;<br/>
हर घर में विराजी अंबे माँ;<br/>
हम सबकी जगदंबे माँ।<br/>
शुभ नवरात्रि!Upload to Facebook
    शेर पर सवार होकर;
    खुशियों का वरदान लेकर;
    हर घर में विराजी अंबे माँ;
    हम सबकी जगदंबे माँ।
    शुभ नवरात्रि!
  • सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है;<br/>
नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का;<br/>
नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का;<br/>
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है।<br/>
शुभ नवरात्रि!Upload to Facebook
    सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है;
    नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का;
    नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का;
    वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है।
    शुभ नवरात्रि!
  • सारा जहां है जिसकी शरण में;<br />
नमन है उस माँ के चरण में;<br />
हम है उस माँ के चरणों की धूल;<br />
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।<br />
शुभ नवरात्रि।
Upload to Facebook
    सारा जहां है जिसकी शरण में;
    नमन है उस माँ के चरण में;
    हम है उस माँ के चरणों की धूल;
    आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
    शुभ नवरात्रि।
  • देवी माँ के कदम आपके घर में आयें;
    आप ख़ुशी से नहायें;
    परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें;
    नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
    शुभ नवरात्रि।
  • माँ दुर्गे
    माँ अम्बे
    माँ जगदम्बे
    माँ भवानी
    माँ शीतला
    माँ वैष्णों
    माँ चंडी
    नवरात्रि के शुभ अफसर पर माता रानी मेरी ओर से, आप सभी की मनोकामना पूरी करे।
    जय माता दी।
  • लक्ष्मी जी का हाथ हो;
    सरस्वती जी का साथ हो;
    गणेश जी का निवास हो;
    और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो;
    आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो।
    शुभ नवरात्री।
  • नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ नैना देवी आपके नैनों की रक्षा करें;
    माँ चिंतपूर्णी आपके सभी चिंताएं दूर करें;
    और माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करें!
    शुभ नवरात्री!
  • लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
    हर्षित हुआ संसार!
    नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार;
    मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!
    शुभ नवरात्री!
  • लक्ष्मी जी का हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो;
    गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से;
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
    शुभ नवरात्री!
  • लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार;
    पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार;
    माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार;
    मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्योंहार!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT