प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए, और सबसे बड़ा बदनसीब वह, जो अकड़ जाए। |
धोखा दिया था जब तुम ने मुझे; अपने दिल से मैं नाराज़ था; फिर सोचा दिल से तुझे मैं निकाल दूँ; मगर वह कम्बख्त दिल भी तुम्हारे पास था। |
हम तो तुझे चाहते हैं हर पल; तू भी अपने होने का हक़ जता दे; कुछ और नहीं तो कर इतना कर्म; जहाँ तू याद ना आए वो जगह बता दे। |
दिल ले कर दिल तोड़ देना, ये प्यार का इनाम ना हो; प्यार हो ऐसा जिस पर कोई इलज़ाम ना हो; अगर कोई किसी का दिल ना तोड़े तो; यह प्यार कभी बदनाम ना हो। |
इंसान अगर प्यार में पड़े तो ग़म में पड़ ही जाता है; क्योंकि प्यार किसी को चाहे जितना भी करो, थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है। |
सच्चा प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है; और जब सही इंसान से सच्चा प्यार होता है, तब वक़्त गलत होता है। |
इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है; और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है। |
दुनियां का हर एक इंसान अपने पाँव भिगोए बिना शायद समुंदर पार कर सकता है, लेकिन आँखें भिगोए बिना प्यार नहीं कर सकता। |
गंगा सागर से मिल कर बोली, मुझे अपने में समाते तो फिर सागर कहलाते हो? सागर बोला, "अपने आंसुओं को दूर तक बरसाया है, तब जाकर तुझको पाया है!" |
अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना; किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना; अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना; पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना। |