आधुनिक दुनिया (Modern world): एक आदमी का ये सुनकर हार्ट फेल हो गया, जब उसकी काम वाली बाई ने कहा, "साहब, फेसबुक पर मुझे भी Add कर लो।" |
ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने ब्रेकअप कारण समझाया: अगर वो जान भी मांग लेता तो हंसकर दे देती। लेकिन; कमबख्त ने फेसबुक का पासवर्ड मांग लिया तो मैं क्या करती? |
फ़कीर: मैडम भूखा हूँ, खुदा के नाम पर खाना दे दो। मैडम: खाना अभी नहीं बना। फ़कीर: फेसबुक पर बाबा पप्पू के नाम से हूँ, बन जाए तो वाल पे पोस्ट कर देना। |
वो इश्क करती है पर जाहिर नहीं करती; इस कदर खफ़ा है वो चाहने वाली; पोस्ट तो करती है पर टैग नहीं करती। |
फेसबुक पर स्टेटस तो असली होना चाहिए; . . . . वर्ना नक़ल किया हुआ तो यह भी है। |
लोग प्यार किसी और से करते हैं और शादी किसी और से। जिससे शादी करते हैं वो पति/पत्नी बन जाते हैं। और जिससे प्यार करते हैं वो "Facebook ID" का पासवर्ड। |
आज तो माँ ने भी साफ़-साफ़ बोल दिया। . . . . . . बेटा बहु ऐसी लाना, जो फेसबुक का इस्तेमाल ना करती हो क्योंकि घर में और भी कुछ काम होते हैं। |
अर्ज़ किया है: पेप्सी कोक पीने वालों; कभी लस्सी भी पिया करो; पेप्सी कोक पीने वालों; कभी लस्सी भी पिया करो; "फ़ोकट में पोस्ट पढ़ने वालों कभी लाइक (Like) भी किया करो।" |
राम ने सीता से विवाह किया। रावण ने सीता का अपहरण किया। हनुमान ने सीता को बचाया। तो अब ये बताओ कि वास्तव में हीरो कौन है? . . . "संजय दत्त", सवाल ठीक से पढ़ो। |
फेसबुक उपभोक्ता ने नई नौटंकी निकाली है। जब भी रेप होता है एक काले सर्किल वाली प्रोफाइल लगा लेते हैं सब। इससे क्या रेप होने बंद हो जायेंगे? खुद को बदलो, प्रोफाइल पिक्चर को नहीं। |