रक्षा-बंधन का त्यौहार है; हर तरफ खुशियों की बौछार है; और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है। रक्षा-बंधन की आपको ढेरों शुभकामनायें! |
हर लड़की को आपकी आरजू है; हर लड़की को आपका इंतज़ार है; हर लड़की आपके लिए बेकरार है; यह आपका कोई कमाल नहीं; दरअसल आज रक्षा-बंधन का त्यौहार है! |
चंदन की लकड़ी फूलों का हार; अगस्त का महीना सावन की फुहार; भैया की कलाई बहन का प्यार; मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार। |
त्योहारों का त्यौहार;
राखी का त्यौहार; जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार; हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहार। रक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें! |
खुशियाँ रक्षा-बंधन की; साथ में मिठाई और घेवर; वचन मेरा है तुमसे भाभी; रक्षा करेगा तुम्हारा देवर। हैप्पी राखी! |
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार; नहीं मांगती बड़े उपहार; रिश्ता बना रहे सदियों तक; मिले भाई को खुशियाँ हजार। हैप्पी रक्षा बंधन! |
अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भी; आ या जा रहे हों और किसी महिला के हाथ में फूल; धागा, चैन या चमकती हुई कोई भी वस्तु देखें; तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ; यह वस्तु राखी हो सकती है; आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है। जनहित मे जारी: हैप्पी रक्षा-बंधन! |
हर इलज़ाम का हक़दार वो हमें बना जाती है; हर खता की सजा वो हमें बता जाती है; हम हर बार ख़ामोश रह जाते हैं; क्योंकि वो हर बार "रक्षा-बंधन" का डर दिखा जाती है। हैप्पी रक्षा-बंधन! |
उम्मीदों की मंजिल ढह गई; ख़्वाबों की दुनिया बह गई; अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई; जब एक झकास आइटम तेरे को; 'भैया' कहके 'राखी' पहना गई। हैप्पी रक्षा-बंधन! |
रक्षा-बंधन का त्योहार है; हर तरफ खुशियों की बौछार है; बँधा एक धागे में; भाई-बहन का प्यार है। रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |