राखी का त्योहार है; राखी बंधवाने को भाई भी तैयार है; भाई बोला, "बहना मेरी, अब तो राखी मुझे बाँध दो"; बहना बोली, "कलाई पीछे करो मेरे भाई, पहले रुपये हज़ार दो"! |
लाल गुलाबी रंग है, जम रहा संसार; सूरज की किरणों से खुशियों की बहार; बधाई हो आपको 'राखी' का त्योहार! |
आया है, एक त्योहार; जिसमे होता है, भाई और बहन का प्यार; सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार; चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार! |
उसका हुस्न गया कलेजा चीर; नयनों से छूटा उसके लिए तीर; बहना बोली, "अब तो राखी बँधवाले, मेरे वीर(भाई)!" |
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना; तुम कुंवारे रहे, लेकिन मेरी शादी जरूर कराना! |
खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें; मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले; मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी; तुझे एक और बहन का प्यार मिले! |
आज का दिन बहुत ख़ास है; बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है; तेरे सुकून की खातिर ओ बहना; तेरा भाई हमेशा तेरे पास है! |
चम्-चम् करके आई; चम्-चम् करके चली गयी; मैं सिन्दूर लेके खड़ा रहा; और वो राखी बांध के चली गयी! |
गलियां फूलों से सजा रखी हैं; हर मोड़ पर लड़कियां बैठा रखी हैं; पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ; इसलिए उनके हाथो में राखी थमा रखी है! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन! |
लाल गुलाबी रंग है, जम रहा संसार; सूरज की किरणों से खुशियों की बहार; बधाई हो आपको 'राखी' का त्योहार! |