फिर आ गई भंगड़े की बारी; लोहड़ी मनाने की करो तैयारी; आग के पास सब आओ; सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ; लोहड़ी की शुभकामनाएं! |
हौली-हौली सारे छड्ड गये; नवी उम्र दी पौड़ी मिठियां यादां सांभ के रखिये; भुल्ल जाईये गल कौड़ी गच्चक; मूंगफली खा-खा रजिये; ते छब्ब-छब्ब रजिये रेओरि; हैप्पी लोहड़ी! |
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते; बुजदिल कभी छुपकर वार नहीं करते; और हम वो हैं जो हैप्पी लोहड़ी कहने के लिए; इंतज़ार नहीं करते! हैप्पी लोहड़ी! |
नयी लोहड़ी आये बनके उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला; चाँद भी करे आप पर ही उजाला। लोहड़ी मुबारक! |
मूंगफली की खुश्बू और गुड़ की मिठास; मक्की की रोटी और सरसों का साग; दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार। लोहड़ी की शुभकामनाएं! |
सर्दी की थरथराहट में; मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ; लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ। लोहड़ी की शुभकामनाएं! |
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। लोहड़ी की शुभकामनाएं! |
इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए; मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए; और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए; आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं! |
बोल तेन्नु लोहड़ी ते की उपहार दवां; दोस्ती चाहीदी जा जान वार दवां; स्कूटर, मोपेड या फरारी कार दवां; बस इन्ने नाल ही सर जाऊ जा 2-3 गप्पां होर मार दवां। हैप्पी लोहड़ी। |
फेर आ गई भगड़े दी वारी; लोहड़ी मनाउण दी करो तियारी; अग्ग दे कोल सारे आओ; सुंदरिये-मुंदरिये जोर नाल गाओ; लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नूं बधाई। |