संता: तेरी बीवी मर गयी तो तूने अपनी साली से शादी क्यों कर ली? बंता: अब नयी सास को झेलने की हिम्मत मुझ में नहीं रही। |
बंता गबराया हुआ पुलिस थाने पहुंचा और कहने लगा: थानेदार साहब, मेरे मित्र, संता के साथ भयंकर दुर्घटना हो गई है। "कैसी दुर्घटना?" थानेदार ने चौंक कर पूछा। बंता बोला: वह आज मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है। |
जीतो: एक शादीशुदा ज़िंदगी में और पागलखाने में क्या अंतर है। संता: पागलखाने में आप ठीक होकर बाहर जा सकते हो और शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसा कुछ संभव नहीं है। |
बंता: यार संता, मैंने तुम्हें लैटर पर चिपकने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। फिर तू ये पैसे मुझे वापस क्यों कर रहा है? संता: ओ यार, मैं जब लैटर पोस्ट करने पोस्ट बॉक्स पे गया तो वहाँ कोई था ही नहीं और किसी ने मुझे देखा ही नहीं कि मैंने बिना टिकट ही लैटर पोस्ट कर दिया। |
संता डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: आ गए, बड़ी उम्र है तुम्हारी - मैं अभी तुम्हे याद कर रहा था। संता: अच्छा, बहुत उम्र है तो मैं जाता हूं इलाज से क्या फायदा। |
डॉक्टर: आपका वजन कितना है? संता: चश्मे के साथ 75 किलो। डॉक्टर: और बिना चश्मे के? संता: वो चश्मे के बिना तो मुझे दिखता ही नहीं। |
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो। संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तब मैं दोबारा आ जाऊंगा चेक-अप के लिए। |
भिखारी: पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का? संता: बाबा पहले मैं कुँवारा था अब शादीशुदा हूँ। भिखारी: साले शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है। |
संता बंता से: 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई। बंता: क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था? संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी। |
बंता: यार संता, हमारे यहाँ जेल को हवालात क्यों कहते हैं? संता: क्योंकि हमारी पुलिस जेल में खाने के लिए हवा और लात ही देती है। |