होली Hindi SMS

  • रंगों के त्यौहार में सभी, रंगों की हो भरमार,
    ढेर सारी खुशियों से, भरा हो आपका संसार,
    यही दुआ है भगवान् से हमारी
    हर बार होली मुबारक आपको बार बार!
  • रंगों में रंगी लड़की क्या लाल गुलाबी है!
    जो देखता है कहता है, क्या माल गुलाबी है!
    पिछले बरस जो तूने भिगोया था होली में!
    अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है!
  • गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
    हमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है!
  • रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
    ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
    अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
    अब घर जाओ नहीं तो निकाल दिये जाओगे घरसे!
  • पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
    अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार!
    होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
  • मक्की की रोटी, निम्बू का अचार!
    सूरज की किरणें, अपनों का प्यार!
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
  • खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
    शुभ हो आपके लिये यह रंगों का त्यौहार!
    होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
  • कबीर ने कहा है!
    कल करे सों आज कर, आज करे सों अब!
    नेटवर्क कल रहे न रहे, फिर एस एम् एस करेगा कब!
    होली मुबारक हो!
  • खा के गुजिया, पीके भंग!
    लगा के थोड़ा, थोड़ा सा रंग!
    बजा के ढोलक और मृदंग
    खेले होली हम तेरे संग
    होली मुबारक हो!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT