Bollywood News


वेब सीरीज 'रसभरी' में दर्शकों को दीवाना बनाएंगी स्वरा भास्कर, देखिये ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो कोरोना महामारी कारण हुए लॉकडाउन में आपके लिए कई वेब सीरीज़ लेकर आ चुका है। आने वाले दिनों में और भी वेब सीरीज लोगों को देखने को मिल सकती हैं। हाल ही में अमेज़न प्राइम ने, स्वरा भास्कर स्टारर वेब सीरीज़ रसभरी का ट्रेलर रिलीज किया है। यह एक डॉर्क कॉमेडी वेब सीरीज है जिसमें 8 एपिसोड्स होंगें। इस सीरीज में स्वरा का किरदार थोड़ा अलग होने वाला है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

'रसभरी' सीरीज के ट्रेलर में मेरठ की एक इंग्लिश टीचर की कहानी को दर्शाया गया है , शानू बसंल नाम की इस टीचर की खूबसूरती पर इनका सारा मोहल्ला जान छिड़कता है। शानू के चाहने वालों में एक स्टूडेंट भी है जो अपने पापाा से जिद्द करके शानू मैम से कोचिंग लेना शुरू कर देता है , परन्तु उस लड़के का दोस्त उसको बताता है कि मैडम की खूबसूरती के चर्चे पूरे शहर में हैं। उस लड़के को बाद में पता चलता है कि जिस महिला के चर्चे शहर में हैं वह कोई रसभरी नाम की महिला है। लेकिन तब तक पूरे मोहल्ले की महिलाएं इंग्लिश टीचर को भागने के तैयार हो जाती हैं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह एक डॉर्क कॉमेडी सीरीज है। देखिये ट्रेलर -



इस सीरीज में स्वरा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं , उन्होंने सीरीज में इंग्लिश टीचर शानू बंसल का किरदार निभाया है , 'रसभरी' वेब सीरीज का निर्देशन निखिल नागेश ने किया है। स्वरा को बॉलीवुड में लोकप्रियता 'तनू वेड्स मन्नू 'और 'रांझणा ' फिल्म से मिली थी। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। स्वरा के चाहने वालों को उनकी इस वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतज़ार रहेगा।

End of content

No more pages to load