दीक्षीत ने आम आदमी पार्टी को अपना चुनावी प्रतिद्वंदी मान ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक स्थापित दल है और प्रतिद्वंदी भी! और आम आदमी पार्टी बारे में कम से कम बात करना सही है।
राजनीति की राह!आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल जो कि दावा करते आ रहे हैं कि वो 2013 के दिल्ली चुनाव जीत जायेंगे ने कहा कि अगर वो चुनाव हार भी गए तो भी राजनीति नहीं छोड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब तक वो देश से भ्रष्टाचार अंत होने तक राजनीति में रहेंगे।
अन्तत: न्याय की जीत!नुपुर और राजेश तलवार को उत्तर प्रदेश के एक न्यायलय ने, अपनी बेटी आरुषि और घरेलु नौकर हेमराज के दोहरे ह्त्या काण्ड का दोषी पाते हुए, आजीवन कारावास कि सज़ा सुनाई है।
मोदी की जाली सीडीशिव सेना द्वारा संचालित पत्रिका सामना ने एक विस्फोटक खुलासा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जाली सेक्स सी डी बनाने में लगी हुई है।
शर्म चौधरी!तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के शर्मनाक आचरण कि व्याख्या करते हुए शोमा चौधरी खुद एक बड़ी ही असहज स्थिति में पहुँच गयी हैं। तेजपाल का बचाव करते हुए शोमा ने कहा कि तरुण पहले ही बहुत कुछ कर चुके, शोमा के यह कहने से निश्चित ही उनका तात्पर्य तेजपाल द्वारा 6 माह के लिए अपने पद से इस्तीफा देने कि पेशकश से था जिसे कि वह एक प्रायश्चित के तौर पर देख रहे हैं।
खेल ख़त्म मैग्नस कार्लसन ने 65 चालों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शतरंज के बोर्ड पे कुछ ज़्यादा समय लगाया न्यायकर्ता के साथ औपचारिकताएं पूरी कि गयी हाथ मिलाये गए, और विश्वनाथन आनंद बड़ी तेजी से उस शीशे के पिंजरे से बाहर निकल गए!