रविवार को नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से कश्मीर को ख़ास दर्जा देने वाले संविधान के अनुछेद 370 पे टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पर इस नज़रिये के साथ चर्चा करना अनिवार्य है कि क्या इस से सच में राज्य को कोई लाभ हुआ है या नहीं।
शीला कि नादानी!दीक्षीत ने आम आदमी पार्टी को अपना चुनावी प्रतिद्वंदी मान ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक स्थापित दल है और प्रतिद्वंदी भी! और आम आदमी पार्टी बारे में कम से कम बात करना सही है।
बचकानी हरकत!दिल्ली भाजपा के नेता विजय जॉली ने तहलका की प्रबंध निदेशिका शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और भवन के बाहरी भाग को नुक्सान पहुंचाया। जबकि शोमा ने इस घटना से कुछ घंटे पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटना से शर्मिन्दा भाजपा कि इस हरकत की निंदा करते हुए जॉली से किनारा कर लिया है और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
राजनीति की राह!आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल जो कि दावा करते आ रहे हैं कि वो 2013 के दिल्ली चुनाव जीत जायेंगे ने कहा कि अगर वो चुनाव हार भी गए तो भी राजनीति नहीं छोड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब तक वो देश से भ्रष्टाचार अंत होने तक राजनीति में रहेंगे।
अन्तत: न्याय की जीत!नुपुर और राजेश तलवार को उत्तर प्रदेश के एक न्यायलय ने, अपनी बेटी आरुषि और घरेलु नौकर हेमराज के दोहरे ह्त्या काण्ड का दोषी पाते हुए, आजीवन कारावास कि सज़ा सुनाई है।
मोदी की जाली सीडीशिव सेना द्वारा संचालित पत्रिका सामना ने एक विस्फोटक खुलासा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जाली सेक्स सी डी बनाने में लगी हुई है।