भगवान् नेल्सन मंडेला की शान्ति दे!

  •  

    भगवान् नेल्सन मंडेला की  शान्ति दे!
    नेल्सन मंडेला जिन्होंने ने दक्षिण अफ्रीका को श्वेतों से दासत्व-मुक्ति के पथ पर अग्रसार किया और देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने और साथ ही अंतराष्ट्रीय स्टार पर धैर्य और मर्यादा के प्रतीक माने जाते थे का बृहस्पतिवार को 95 वर्ष कि आयु में निधन हो गया।
  • दिल्ली चुनाव दिल्ली चुनाव चुनाव आयोग कि रोक के बावजूद राजनैतिक दल बुधवार को होने वाले मतदान से पहले, शराब और पैसों के द्वारा मदाताओं को लुभाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक मारे गए छापों आबकारी विभाग ने उड़न दस्ते के साथ मिलकर 149 पेटी शराब और 26 लाख रूपए नगद बरामद किये है।
  • आश्चर्यजनक प्रेम आश्चर्यजनक प्रेम रविवार को नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से कश्मीर को ख़ास दर्जा देने वाले संविधान के अनुछेद 370 पे टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पर इस नज़रिये के साथ चर्चा करना अनिवार्य है कि क्या इस से सच में राज्य को कोई लाभ हुआ है या नहीं।
  • तेजपाल - तब और अब... तेजपाल - तब और अब... न्यायालय द्वारा तरुण तेजपाल की अंतरिम ज़मानत याचिका को खारिज किये जाने के बाद तहलका के संस्थापक सम्पादक को अपनी सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया।
  • शीला कि नादानी! शीला कि नादानी! दीक्षीत ने आम आदमी पार्टी को अपना चुनावी प्रतिद्वंदी मान ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक स्थापित दल है और प्रतिद्वंदी भी! और आम आदमी पार्टी बारे में कम से कम बात करना सही है।
  • बचकानी हरकत! बचकानी हरकत! दिल्ली भाजपा के नेता विजय जॉली ने तहलका की प्रबंध निदेशिका शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और भवन के बाहरी भाग को नुक्सान पहुंचाया। जबकि शोमा ने इस घटना से कुछ घंटे पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटना से शर्मिन्दा भाजपा कि इस हरकत की निंदा करते हुए जॉली से किनारा कर लिया है और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।