•  

    खेल खराब करने वाला!
    इंडिया टीवी-सी वोटर द्वारा छह महीनो में किये गए सभी निकाय सर्वेक्षणों में सांझा तौर पर यह बात उजागर हुई है कि राजधानी की विधान सभा में सांझा सरकार का राज होगा। परन्तु भाजपा और आम आदमी पार्टी द्वारा अंतिम समय पर करवाये गए आतंरिक सर्वेक्षण के बलबूते अपने अपने दलों को विजेता के तौर पे प्रस्तुत कर रही हैं। और इसके साथ ही सभी सर्वेक्षण सत्ता आसीन कांग्रेस के 15 साल लम्बे कार्यकाल के अंत कि ओर संकेत कर रहे हैं।
  • मोदी का जादू मोदी का जादू 2014 आम चुनाव के सेमी फाइनल कि तरह देखे जा रहे 5 राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसग़ढ़ और मिजोरम के विधान सभा चुनावों के निकास सर्वेक्षण नतीजे ज़रूर ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा को प्रोत्साहित करेंगे।
  • दिल्ली चुनाव दिल्ली चुनाव चुनाव आयोग कि रोक के बावजूद राजनैतिक दल बुधवार को होने वाले मतदान से पहले, शराब और पैसों के द्वारा मदाताओं को लुभाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक मारे गए छापों आबकारी विभाग ने उड़न दस्ते के साथ मिलकर 149 पेटी शराब और 26 लाख रूपए नगद बरामद किये है।
  • आश्चर्यजनक प्रेम आश्चर्यजनक प्रेम रविवार को नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से कश्मीर को ख़ास दर्जा देने वाले संविधान के अनुछेद 370 पे टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पर इस नज़रिये के साथ चर्चा करना अनिवार्य है कि क्या इस से सच में राज्य को कोई लाभ हुआ है या नहीं।
  • तेजपाल - तब और अब... तेजपाल - तब और अब... न्यायालय द्वारा तरुण तेजपाल की अंतरिम ज़मानत याचिका को खारिज किये जाने के बाद तहलका के संस्थापक सम्पादक को अपनी सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया।
  • शीला कि नादानी! शीला कि नादानी! दीक्षीत ने आम आदमी पार्टी को अपना चुनावी प्रतिद्वंदी मान ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक स्थापित दल है और प्रतिद्वंदी भी! और आम आदमी पार्टी बारे में कम से कम बात करना सही है।