•  

    माफ़ी मांगो!
    केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्लाह ने अपने उस बयान पर खेद व्यक्त किया जिसमे उन्होंने कहा, "उन्हें महिलाओं से बात करने में इसीलिए घबराते हैं क्योंकि वह इस बात से हैं कि कहीं ऐसा करने से उन्हें जेल ना जाना पड़ जाए।"
    जिन लोगों ने फारुख से माफ़ी मांगने को कहा उनमे उनके पुत्र भी शामिल थे।
  • भगवान् नेल्सन मंडेला की  शान्ति दे! भगवान् नेल्सन मंडेला की शान्ति दे! नेल्सन मंडेला जिन्होंने ने दक्षिण अफ्रीका को श्वेतों से दासत्व-मुक्ति के पथ पर अग्रसार किया और देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने और साथ ही अंतराष्ट्रीय स्टार पर धैर्य और मर्यादा के प्रतीक माने जाते थे का बृहस्पतिवार को 95 वर्ष कि आयु में निधन हो गया।
  • मोदी का जादू मोदी का जादू 2014 आम चुनाव के सेमी फाइनल कि तरह देखे जा रहे 5 राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसग़ढ़ और मिजोरम के विधान सभा चुनावों के निकास सर्वेक्षण नतीजे ज़रूर ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा को प्रोत्साहित करेंगे।
  • दिल्ली चुनाव दिल्ली चुनाव चुनाव आयोग कि रोक के बावजूद राजनैतिक दल बुधवार को होने वाले मतदान से पहले, शराब और पैसों के द्वारा मदाताओं को लुभाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक मारे गए छापों आबकारी विभाग ने उड़न दस्ते के साथ मिलकर 149 पेटी शराब और 26 लाख रूपए नगद बरामद किये है।
  • आश्चर्यजनक प्रेम आश्चर्यजनक प्रेम रविवार को नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से कश्मीर को ख़ास दर्जा देने वाले संविधान के अनुछेद 370 पे टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पर इस नज़रिये के साथ चर्चा करना अनिवार्य है कि क्या इस से सच में राज्य को कोई लाभ हुआ है या नहीं।
  • तेजपाल - तब और अब... तेजपाल - तब और अब... न्यायालय द्वारा तरुण तेजपाल की अंतरिम ज़मानत याचिका को खारिज किये जाने के बाद तहलका के संस्थापक सम्पादक को अपनी सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया।