•  

    अपनी गलती मानो
    भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरगड़े से न्यू यॉर्क में किये गए दुर्व्यावहार के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि अमेरिकी सरकार के पास माफ़ी मांगने अलावा कोई और विकल्प नहीं है। और साथ ही सरकार ने अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा के उस बयान का भी खंडन किया जिसमे उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी के दौरान देवयानी को कईं ऐसी सुविधाएं प्रदान कि गयी थी जो कि कईं अमेरिकी नागरिकों को भी नहीं दी जाती।
  • दूसरे पक्ष की अनदेखी दूसरे पक्ष की अनदेखी अमेरिका द्वारा भारत कि वाणिज्य राजदूत देवयानी खोब्रागडे के साथ किये गए व्यवहार से नाराज़ सरकार ने दिल्ली के न्याय मार्ग स्थित अमेरिकी दूतावास के आस पास से सुरक्षा कवच हटाया।
  • झाड़ू बाबा! झाड़ू बाबा! पिछले दिनों खेली जा रही राजनैतिक शतरंज में कांग्रेस ने अपना बिना शर्त समर्थन आम आदमी पार्टी को देने कि घोषणा की जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी 18 शर्तें कांग्रेस को भेजी।
  • जोकपाल जोकपाल सरकार द्वारा राज्य सभा में पेश किये गए लोकपाल विधेयक को आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने यह कहते हुए नकार दिया कि यह एक कमज़ोर बिल है जिससे कि सिवाय कांग्रेस के किसी को फायदा नहीं होगा और इसका सारा श्रेय राहुल गांधी को मिल जाएगा।
  • फंस गए! फंस गए! भाजपा द्वारा सरकार बनाये जाने से मना करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने का निर्णय करने के लिए 10 दिनों का समय माँगा है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि कि उन्होंने पत्र लिख कर कांग्रेस पर्मुख सोनिया गांधी और भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से आम आदमी पार्टी द्वारा भेजे गए शर्त पत्र पर अपनी राय ज़ाहिर करने के लिए कहा है।
  • गे रक्षा गे रक्षा कांग्रेस उप-अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिकता के मुद्दे पर दिए गए निर्णय पर ऐतराज़ जताया।