•  

    केजरीवाल का आग्रह
    आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल जो कि 28 तारीख को मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेने वाले हैं ने, सभी ईमानदार अफसरों से यह विनती कि है कि वे बृहस्पतिवार को sms, ईमेल, एवं पत्र के द्वारा उनसे संपर्क करें। अरविन्द ने आगे कहा है कि वे ऐसे अफसरों को अच्छे पदों पर तैनात करेंगे और उनकी सहायता से भ्रष्टाचार से लड़ने की योजना बनाएंगे।
  • भागता सांता! भागता सांता! रविवार को राहुल गांधी ने बिना किसी सूचना के मुज़फ्फरनगर ज़िले के दंगा पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया। परंतु कांग्रेस अध्य़क्ष की यह शान्ति की मध्यस्तता करने कि कोशिश को उस वक्त गहरा झटका लगा जब कुछ सम्भावित मुस्लिम संगठनो ने शामली राहत शिविर से लौटते हुए राहुल का विरोध किया।
  • जनता की मांग पर! जनता की मांग पर! आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बेशक उनकी पार्टी के पास दिल्ली के लिए दूरदर्शिता है परन्तु फिर भी उन्हें लोगों की आशाओं से डर लगता है।
  • आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी! आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी! शुरूआती दौर में मना करने के बाद जनता की राय जानने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अगली सरकार बनाने का फैसला किया।
  • अपनी गलती मानो अपनी गलती मानो भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरगड़े से न्यू यॉर्क में किये गए दुर्व्यावहार के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि अमेरिकी सरकार के पास माफ़ी मांगने अलावा कोई और विकल्प नहीं है। और साथ ही सरकार ने अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा के उस बयान का भी खंडन किया जिसमे उन्होंने कहा था कि गिरफ्तारी के दौरान देवयानी को कईं ऐसी सुविधाएं प्रदान कि गयी थी जो कि कईं अमेरिकी नागरिकों को भी नहीं दी जाती।
  • ज़बरदस्त दिन! ज़बरदस्त दिन! सलमान खान, कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों और सचिन जैसे क्रिकेट के धुरंधर से ज़्यादा लोगों द्वारा बॉलीवुड की उभरती अदाकारा सन्नी लियोन को इंटरनेट पर सर्च किये जाने से इस एडल्ट फिल्मों की कलाकार को गूगल द्वारा किये जाने वाले ज़ैटजिस्ट सर्वे में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा खोजी गयी हस्ती का खिताब हासिल हुआ।