उत्तर प्रदेश के 17 विधायक आज़म खान के न्रेतृत्व में 18 दिन के शिक्षा दौरे पर यू के, तुर्की, नीदरलैंड, ग्रीस और यू.ए.ई जा रहे हैं। विधायकों के इस्तांबुल, लंदन, एम्सटरडम, ग्रीस और यू.ए.ई के दौरे का सारा खर्चा सरकारी खाते से किया जाएगा।
कड़कड़ाती ठंड!कईं सदियों के न्यूनत्तम तापमान के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बाद उत्तर धुर्वीय प्रकोप में कमी आने के चलते पूर्वी अमेरिका को कुछ राहत मिली।
कश्मीर में जनमत संग्रह!आज तक के सीधी बात कार्यक्रम पर साक्षात्कार देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कश्मीर घाटी में इस बात को लेकर कि, "क्या आतंरिक समस्याओं से निपटने के लिए सेना को तैनात करना उचित है?" पर जनमत संग्रह कराने की वकालत की।
आप दौड़ में!दिल्ली में चुनावी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव में भाग लेने कि घोषणा की। पार्टी ने कहा कि आगामी चुनावों में वे उत्तर प्रदेश समेत 20 राज्यों में चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में तो सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
थोडा और निकालो!वैश्विक स्तर पर तेल कि बढ़ी कीमतों के चलते और रूपए में आयी कमज़ोरी कि वजह से शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे और डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी कि गयी।
नया शिकारी! दिल्ली में अल्पसंख्य सरकार बनाने और विश्वास मत जीतने बाद अब आम आदमी पार्टी ने लोक सभा चुनाव में भाग लेने के लिए गणना शुरू कर दी है। आम आदमी के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि वो पूरे देश में कम से कम 300 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे।