गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि अगर सोशल मीडिया ने उन्हें आने वाले दिनों में फिर उकसाया तो उनकी पार्टी उन्हें कुचल देगी। हालाकि बाद में सुशील ने अपना बयान वापस ले लिया।
संजय दत्त कारावकाश में बढ़ोतरी!बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मंगलवार संजय दत्त के कारावकाश पर सवाल उठाये। न्यायालय संजय दत्त के कारावकाश के विरुद्ध दर्ज कि गयी एक जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा था।
राजनैतिक कक्षाकांग्रेस पर अपने हमलो को जारी रखते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की ABCD का मतलब है आदर्श घोटाला, बोफोर्स घोटाला, कोल्गेट और इसके अलावा और भी बहुत कुछ।
हमारा नंबर कब आयेगा?तिलंगाना के निर्माण से और राज्यों से भी समांतर मांगों के स्वर आने लगे हैं।
केजरी मिसाईलगैस कीमतों की कीमतों पर भाजपा की चुप्पी पर प्रहार करते हुए केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि अगर वे पाक साफ़ हैं तो रिलायंस समूह से अपने रिश्तों पर सफाई दें।
धोखा हुआ मेरे साथ!केंद्र के तिलंगाना पर लिए गए फैसले नाराज़ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बंद का ऐलान किया और कहा कि,तिलंगाना के मुद्दे पर तो सरकार ने बड़ी तेजी दिखाई परंतु उनकी मांगों को आज तक केंद्र नज़रअंदाज़ करता आ रहा है।