•  

    बनारसी बाबू!
    भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की वारणासी सीट से अब नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे और जोशी कानपुर से!
  • अन्ना की पसंद अन्ना की पसंद ममता के समर्थन करने के बारे में अन्ना हज़ारे ने कहा कि वे ममता का समर्थन करते हैं परंतु उनकी पार्टी की विचारधारा का नहीं!
  • केसरिया प्रेम त्रिकोण केसरिया प्रेम त्रिकोण शिव सेना और भाजपा बीच सब कुछ ठीक नहीं है, और इसका कारण है भाजपा का मनसे के प्रति बढ़ता रुझान जिसके चलते भाजपा और शिव सेना के रिश्तों में खटास आ गयी है।
  • ममता की रैली से अन्ना गायब ममता की रैली से अन्ना गायब दिल्ली में होने वाली ममता और समाज सेवी अन्ना हज़ारे की सांझा सभा से अन्ना के गायब रहने से दोषारोपण का एक नया ही खेल शुरू हो गया है।
  • अमर और जया राष्ट्रीय लोक दल में शामिल अमर और जया राष्ट्रीय लोक दल में शामिल कयासों को विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी से निष्काषित अमर सिंह और जया प्रदा आगामी लोक सभा चुनावों से पहले अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए।
  • राजनाथ की नज़र लखनऊ पर राजनाथ की नज़र लखनऊ पर आगामी चुनाव के चलते भाजपा में सीटों को लेकर भारी उठा पटक मची हुई है। अब अटल बिहारी बाजपेयी के साथी और लखनऊ से सांसद लालजी टंडन ने, राजनाथ सिंह जिन्होंने कि ग़ाज़ियाबाद छोड़ लखनऊ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, के लिए अपनी सीट छोड़ने से मना कर दिया।