यह कोई रजनीकांत पर व्यंग नही है: रजनीकांत ने सोमवार को सोशल मीडिया में अपनी भव्य शुरुआत क़ी जिसके बाद कि उनके पहली ट्वीट से आने से पहले ही उनके 20 हज़ार फोलोअर बन!
युवा जोश!कांग्रेस सचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि उनके राज्य सभा टी वी प्रस्तुतकर्ता अमृता राय के साथ सम्बन्ध है!
नयी प्रस्तुति: दिग्विजय क्लिप!दिग्विजय सिंह के अमृता राय के साथ संबंधों की क्लिप सार्वजनिक होते ही इंटरनेट की दुनिया में जैसे भूचाल सा आ गया!
प्रियंका ने ध्यान आकर्षित किया! अपनी प्रचलित वेशभूषा में प्रियंका गांद्दी अपनि सफ़ेद फ़ॉर्चूनर गाडी से उतर कर जैसे ही प्रियँका मंच पर पहुंची तो उन्होने पाया कि सामने लगे कैमरों की वजह से लोग उन्हे देख नहीं पा रहे हैं, इस पर वे मँच से उतर कर बचाव घेरे को लांघते हुए आम जनता के बीच जा पहुंची और पूछा, "क्या अब मै आपको नज़र आ रही हूँ"।
बाबा को ज़ुबान पे लगाम की ज़रूरत है!कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में यह बयान देकर कि वे दलितों के घर हनीमून और पिकनिक के लिए जाते हैं रामदेव ने एक और राजनैतिक बवाल खड़ा कर दिया है जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की!
राजनैतिक दीवार!प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह को शर्मिन्दा करने वाली हालिय घटना में उनके भाई दलजीत सिंह कोहली नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अमृतसर में भाजपा में शामिल हो गए !