यह आम चुनाव 2014 का अंतिम चरण है है और सबसे महत्वपूर्ण भी क्योंकि इसी दौर के चुनाव में वाराणसी में भी चुनाव होना है जहां पर कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे के आमने सामने हैं।
खिलता कमल!बांकुरा में हुई रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एक बार मुझे सत्ता आने दो दीदी को सत्ता छोड़ कर भागना पडेगा। एक बार मेरे और दीदी के बीच आमना सामना हो तो पता चल जायेगा कि असली शेर कौन है!
युवा जोश!कांग्रेस सचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि उनके राज्य सभा टी वी प्रस्तुतकर्ता अमृता राय के साथ सम्बन्ध है!
नयी प्रस्तुति: दिग्विजय क्लिप!दिग्विजय सिंह के अमृता राय के साथ संबंधों की क्लिप सार्वजनिक होते ही इंटरनेट की दुनिया में जैसे भूचाल सा आ गया!
प्रियंका ने ध्यान आकर्षित किया! अपनी प्रचलित वेशभूषा में प्रियंका गांद्दी अपनि सफ़ेद फ़ॉर्चूनर गाडी से उतर कर जैसे ही प्रियँका मंच पर पहुंची तो उन्होने पाया कि सामने लगे कैमरों की वजह से लोग उन्हे देख नहीं पा रहे हैं, इस पर वे मँच से उतर कर बचाव घेरे को लांघते हुए आम जनता के बीच जा पहुंची और पूछा, "क्या अब मै आपको नज़र आ रही हूँ"।
बाबा को ज़ुबान पे लगाम की ज़रूरत है!कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में यह बयान देकर कि वे दलितों के घर हनीमून और पिकनिक के लिए जाते हैं रामदेव ने एक और राजनैतिक बवाल खड़ा कर दिया है जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की!