पहली बार हिंदी और बँगला भाषी राज्यों के अलावा तेलंगाना और आंध्रा के रूप में दो ऐसे राज्यों का गठन हुआ जो की एक जैसी भाषा होने का बावजूद दो हिस्सों में बांटी गयी!
शांति पूर्ण हमला!मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद एक वार्ता में नवाज़ शरीफ ने कहा की की वे उन टूटे धागों को वहीँ से जोड़ना शुरू करेंगे जहां उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी से वार्ता के वक्त छोड़ा था!
वक्त पूरा हुआपहली अम्बेस्डर बनकर कारखाने से बहार निकलने के सात दशक के बाद, हिन्दुस्तान मोटर्स ने उत्तरपाड़ा संयंत्र में काम रोक दिया। सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी एचएम के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार को रिवाइव करने की सभी कोशिशें फेल हो गई थीं। 21 मई 2014 से इसके निर्माण को रोकने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था।
शान्ति वार्ता!भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत आने के बुलावे को स्वीकार करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस बात के संकेत दिए हैं की वे भी विकास ही द्विपक्षिया वार्ता के शुरुआत के लिए उचित कदम है!
टूटता झाड़ू!लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक और करारा झटका लगा जब आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता शाज़िए इल्मी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया!
देश भक्ति बनाम नौटंकी!आम चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जनता की सहानभूति प्राप्त करने के इरादे से नितिन गडकरी द्वारा दर्ज कराये गए मानहानि मुक़दमे में ज़मानत याचिका पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया!