इसरो ने पीएसएलवी-सी 23 के जरिए चार देशों से पांच विदेशी उपग्रहों को प्रक्षेपित किए, प्रक्षेपण के साक्षी बने प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी बधाई उपलब्धि को देश की अंतरिक्ष क्षमता की `अभिपुष्टि`बताया!
राजग के 30 दिनप्रधान मंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपना एक माह का कार्यालय पूरा किया। जिसमें यूपीए सरकार की शासन प्रणाली की दृष्टि से उल्लेखनीय बदलाव के स्पष्ट संकेत मिले, रेल किराए की बढ़ोतरी को छोड़कर, राजग सरकार दृढ और निर्णायक रही है।
पटरी से उतरी रावलपिंडी एक्सप्रेसपूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 साल की लड़की के साथ निकाह कर लिया है।
'महाराजा' की जगह ले आम आदमीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि महाराजा को नहीं भारतीय विमानन के शुभंकर के रूप आम आदमी को होना चाहिए!
वेटिंग मैन आडवाणीकेंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी मुखिया लालकृष्ण आडवाणी देश के राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं और यह पद उनके कद के अनुरूप है।
कीमतों में वृद्धिमोदी सरकार ने आज तेजी से रेल किराये और माल भाड़े में बढ़ोतरी करने का पहला मुश्किल फैसला किया. 25 जून से, रेल यात्रा 14.2 फीसदी और माल भाड़े में भी 6.5 फीसदी तक महंगा हो जाएगा| रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के रेल बजट पेश करने के एक महीना पहले ही रेल किराये बढ़े|