•  

    तेज़ रफ़्तार
    सब्जियों की आसमान छूती कीमतें एक बार फिर से आम लोगों का बजट बिगाड़ रही हैं. लगभग 20 दिन पहले ही कीमतें 25 से 50% बड़ी थी, मंगलवार को भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई !
  • ऑर्कुट की आत्मा को शांति ऑर्कुट की आत्मा को शांति गूगल ने सोमवार को ऑर्कुट का शटरडाउन करने की घोषणा कर दी, सितंबर के आखिर तक 10 साल पुरानी ऑर्कुट सर्विस को बंद कर देगा।
  • कीमतें आसमान पर कीमतें आसमान पर इसरो ने पीएसएलवी-सी 23 के जरिए चार देशों से पांच विदेशी उपग्रहों को प्रक्षेपित किए, प्रक्षेपण के साक्षी बने प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी बधाई उपलब्धि को देश की अंतरिक्ष क्षमता की `अभिपुष्टि`बताया!
  • बिटर मून बिटर मून कार्यकाल पूरा करने के बाद, मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ संतुष्ट दिखे, वहीं उन्होंने कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश को भी स्वीकार किया। लेकिन साथ ही उन्होंने ये शिकायत भी की, कि उन्हें पहली सरकार की तरह `हनीमून पीरियड` नहीं मिला, और सिर्फ 100 घंटों में ही उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी।
  • राजग के 30 दिन राजग के 30 दिन प्रधान मंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ​ने गुरुवार ​को ​​अपना एक माह का कार्यालय पूरा किया​। जिसमें ​यूपीए सरकार की शासन ​प्रणाली की दृष्टि से उल्लेखनीय बदलाव के स्पष्ट संकेत​ मिले,​ रेल​ ​​किराए की ​बढ़ोतरी को छोड़कर, राजग सरकार ​दृढ और निर्णायक रही है। ​
  • पटरी से उतरी रावलपिंडी एक्सप्रेस पटरी से उतरी रावलपिंडी एक्सप्रेस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 साल की लड़की के साथ निकाह कर लिया है।