चुनावों के मैदान में, भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार अब एक हो गए हैं। यानी 1990 के बाद दोनों को फिर से एक साथ चुनाव प्रचार करते देखा जाएगा।
'कुमार' के अच्छे दिन!जहाँ आम आदमी पार्टी अब भी अपने नेताओं के बीच के मतभेदों को सुलझाने के लिए संघर्ष कर रही है और भले ही इनके लिए अच्छे दिन ना आये हों पर इसके सदस्य कुमार विश्वास के लिए सच में अच्छे दिन आ गए हैं।
भगवी गेंद!टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने के खिलाफ भाजपा नेता की टिप्पणी की गुरुवार को राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की। सानिया ने कहा कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हैदराबाद में रह रहा है और उन्हें बाहरी करार देना निंदनीय है।
रोटी की राजनीती!बुधवार को भाजपा की सहयोगी शिवसेना के एक सांसद द्वारा महाराष्ट्रीय भोजन की घटिया सर्विसेज और गुणवत्ता पर नाराज होकर मुस्लिम कैटरिंग सुपरवाइजर को कथित तौर पर जबरन रोटी खिलाए जाने का विडियो फुटेज बुधवार को नैशनल टेलीविजन और सोशल मीडिया पर छाया रहा।
रमज़ान के लिए ख़ास!करीब 11 शिवसेना सांसदों के एक समूह ने कथित तौर मुस्लिम कैटरिंग सुपरवाइजर को पर जबरन रोटी खाने को मज़बूर किया !
कुछ नहीं बदला!नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में 19 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है और हर बार भारतीय पक्ष ने समुचित जवाबी कार्रवाई की है।