•  

    जमी हुई झील
    भाजपा ने झारखंड में अच्छा प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनावों में सीटों की अधिकतम संख्या को सुरक्षित करने में कामयाब रही। जबकि जम्मू-कश्मीर में वो पीडीपी के साथ एक ज़ोरदार मुकाबला कर रही है पर यहाँ नेशनल कॉन्फ्रेंस को मात देने में कामयाब रहे।
  • डॉ. का क्लिनिक डॉ. का क्लिनिक राजस्थान के सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक ने एक वरिष्ठ डॉक्टर को फ़ोन पर बातचीत के दौरान कहा कि वह उसे थप्पड़ मारेग, लात मारेगा, उसके बाल कटवा देगा और उसकी खाल खिंचवा देगा। यह बातचीत सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी, जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आदेश पर कोटा से भाजपा के विधायक, प्रहलाद गुजराल को निलंबित कर दिया गया है।
  • नामुमकिन लड़ाई नामुमकिन लड़ाई पेशावर हमले के बाद पाकिस्तानी प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ के उस बयान के बाद जिसमे उन्होंने कहा कि वो आतंकवाद के खिलाफ तब तक जंग लड़ेंगे जब तक पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी ना बचे। इस बयान के एक दिन बाद ही लश्कर ए तैय्यबा का आतंकवादी और 26/11 का मास्टरमाइंड ज़ाकिर रहमान लखवी सबूतों के अभाव के कारण जेल से बाहर आ गया।
  • कायरता भरा काम कायरता भरा काम पाकिस्तान में पिछले सालों में अब तक की सबसे निर्मय घटना में पाकिस्तानी तालिबान के बंदूक धारियों द्वारा पेशावर शहर के एक स्कूल पर धावा बोल दिया और छात्रों को बंधक बना लिया। इस खूनी विद्रोह में करीब 126 पाकिस्तानी मारे गए जिसमे ज्यादातर बच्चे थे।
  • पेशावर नरसंहार पेशावर नरसंहार सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान के उग्रवादियों ने पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हमला किया जिसमे 141 लोग मर गए उनमे से 132 बच्चे हैं।
  • मन की बात मन की बात "अंधकार, तबाही और विनाश नशे के तीन तथ्य हैं। नशा कुछ ऐसा है जो किसी को भी चकनाचूर कर सकता है। यह एक मनोवैज्ञानिक सामाजिक-चिकित्सा समस्या है और हमे इसे इस तरह से देखने की जरूरत है और हमे इसके लिए किसी व्यक्ति को दोष नहीं देना चाहिए।" प्रधानमंत्री मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर अपने तीसरे `मन की बात` संबोधन में कहा।