गुरुवार को सरकार ने एक सुधारवादी रेल बजट का की घोषणा की। जिसमे पुराने रेल नेटवर्क का आधुनिकरण करने के लिए निवेश पर ज़ोर दिया गया और यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की गयी। "मैंने यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की। हम अपने प्रयासों से रेलवे के सफर को एक ख़ुशी वाला अनुभव बनाने जा रहे हैं।" यह कहना था प्रभु को जो एक चार्टेड अकाउंटेंट से राजनेता बने और जिन्हे मोदी जी ने रेलवे को चलाने के लिए खुद चुना। |