जम्मू-कश्मीर में अलग अलग विचारों वाले दो सहयोगी दलों पीडीपी और भाजपा सरकार का यह केवल दूसरा ही दिन पूरा हुआ है कि सोमवार को सत्तारूढ़ पीडीपी के विधायकों के एक समूह ने अफजल गुरु के पार्थिव शरीर को उसके परिवार को सौंपने की मांग कर दी।
जेटली ने रास्ता रोकाव्यक्तिगत कर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया जबकि कॉर्पोरेट कर की दर में अगले चार वर्षों में 25% से 30% तक कटौती की जाएगी। शनिवार को संसद में अपना पहला पूर्ण बजट भाषण दे रहे थे, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि व्यक्तिगत कर दाता को अन्य छूट के साथ प्रति वर्ष 4,44,200 रुपये का फायदा होगा।
रेल बजटगुरुवार को सरकार ने एक सुधारवादी रेल बजट का की घोषणा की। जिसमे पुराने रेल नेटवर्क का आधुनिकरण करने के लिए निवेश पर ज़ोर दिया गया और यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की गयी। "मैंने यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की। हम अपने प्रयासों से रेलवे के सफर को एक ख़ुशी वाला अनुभव बनाने जा रहे हैं।" यह कहना था प्रभु को जो एक चार्टेड अकाउंटेंट से राजनेता बने और जिन्हे मोदी जी ने रेलवे को चलाने के लिए खुद चुना।
डॉ. केजरीवालदिल्ली में सरकार बनाने के 11 दिन बाद अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने चुनावों के दौरान किये अपने एक बड़े वादे में से एक पूरा कर दिया। जिससे प्रत्येक घर को हर महीने 20 हज़ार लिटर पानी बिना किसी कीमत के मुफ्त मिलेगा और जो परिवार 400 यूनिट से कम बिजली की खपत करेंगे उन्हें बिल में 50% की छूट मिलेगी बाकियों को पूरा बिल अदा करना पड़ेगा।
शक्ति कपूर की मौत की अफवाहशक्ति कपूर जिनकी मौत की खबर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तूफ़ान सा ला दिया था, इससे बहुत परेशान हैं। उनके कार दुर्घटना में मारे जाने की ख़बर आग की तरह फ़ैल गयी जिससे उनको बड़ा सदमा लगा।
ऑस्कर विजेतासोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे मुख्य उद्देश्य उनको इसे धर्म में रूपांतरण करवाना था।