•  

    कांटेदार सफर
    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बात की निंदा की और साथ में यह भी कहा कि यह एक "अस्वीकार्य घटना" है और केंद्र सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि देश की एकता और अखंडता को कोई चोट ना पहुँचे।
  • आत्महत्या की कोशिश आत्महत्या की कोशिश जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पाकिस्तान और हुर्रियत को श्रेय देने वाले विवादित बयान के एक दिन बाद सोमवार को सत्तारूढ़ पीडीपी पार्टी ने यह कह कर एक और विवाद खड़ा कर दिया कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी में न्याय प्रक्रिया का सही पालन नहीं किया गया था और साथ में यह भी कहा कि अफज़ल गुरु के पार्थिव शरीर को उसके घर वालों को सौंपने के लिए भी पार्टी का रुख सख्त है।
  • बेतुकी सवारी बेतुकी सवारी जम्मू-कश्मीर में अलग अलग विचारों वाले दो सहयोगी दलों पीडीपी और भाजपा सरकार का यह केवल दूसरा ही दिन पूरा हुआ है कि सोमवार को सत्तारूढ़ पीडीपी के विधायकों के एक समूह ने अफजल गुरु के पार्थिव शरीर को उसके परिवार को सौंपने की मांग कर दी।
  • जम्मू-कश्मीर में प्यार जम्मू-कश्मीर में प्यार रविवार को अपने 49 दिनों के राजयपाल शासन को पूरा करने के बाद जम्मू-कश्मीर ने अपनी नयी सरकार हासिल कर ली। जिसमे दिग्गज पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके साथ ही 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पहली बार भाजपा का राज्य सरकार में प्रवेश हुआ है।
  • जेटली ने रास्ता रोका जेटली ने रास्ता रोका व्यक्तिगत कर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया जबकि कॉर्पोरेट कर की दर में अगले चार वर्षों में 25% से 30% तक कटौती की जाएगी। शनिवार को संसद में अपना पहला पूर्ण बजट भाषण दे रहे थे, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि व्यक्तिगत कर दाता को अन्य छूट के साथ प्रति वर्ष 4,44,200 रुपये का फायदा होगा।
  • रेल बजट रेल बजट गुरुवार को सरकार ने एक सुधारवादी रेल बजट का की घोषणा की। जिसमे पुराने रेल नेटवर्क का आधुनिकरण करने के लिए निवेश पर ज़ोर दिया गया और यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की गयी। "मैंने यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं की। हम अपने प्रयासों से रेलवे के सफर को एक ख़ुशी वाला अनुभव बनाने जा रहे हैं।" यह कहना था प्रभु को जो एक चार्टेड अकाउंटेंट से राजनेता बने और जिन्हे मोदी जी ने रेलवे को चलाने के लिए खुद चुना।