•  

    अप्रैल फूल
    मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और कई अन्य लोगों को 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में यह पूछते हुए नोटिस जारी किया कि उनके खिलाफ साजिश के आरोपों को क्यों बहाल ना किया जाये।
  • स्टिंग पड़ा उल्टा स्टिंग पड़ा उल्टा आम आदमी पार्टी की छवि के लिए इस से भी बुरा नहीं हो सकता कि अरविंद केजरीवाल पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते पाये गए और उनमे पश्चाताप का कोई संकेत नहीं था और उनके वफादार उनका बचाव करते नज़र आये। जब से पार्टी की अंदरुनी गुटीय लड़ाई पूर्ण रूप से सार्वजानिक हुई है तब से ऐसा पहली बार हुआ है कि केजरीवाल गलत कदम पर पकड़े गए हैं।
  • भारोत्तोलक भारोत्तोलक ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी में गत विजेता भारत पर एक जोरदार 95 रन की सेमीफाइनल में जीत के साथ एक बार फिर से पांचवें विश्व कप खिताब के लिए खुद को कतार में डाल दिया।
  • चोकर्स चोकर्स ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की दर्दनाक हार से विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की कष्टदायी यादों की सूची में एक और कष्टदायी याद जुड़ गयी है।
  • खजाने की खोज खजाने की खोज काले धन के अपने मोर्चे पर दृढ़ता से काम करने के लिए केंद्र सरकार ने बहु-आयामी कार्यवाई शुरू की है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि काले धन से जुड़े कानून की बारीकियों को समझने के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं।
  • अखिलेश की स्ट्रोक अखिलेश की स्ट्रोक भारतीय जनता पार्टी और इसके साथ जुड़े अन्य भगवा संगठनों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक संगठन सांप्रदायिक आधार पर देश और समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे थे।