नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना एक साल पूरा कर लिया, भाजपा ने आज समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की और कहा कि लोगों से किये गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
सलमान का रास्ताशुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान अपनी रोज़ाना ज़िन्दगी फिर से शुरू करेंगे।
अँधा कानूनबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जेल नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि 2002 हिट एंड रन केस में उनकी सज़ा के खिलाफ की अपील की सुनवाई बाकी है। बॉम्बे उच्च अदालत ने शुक्रवार को उनको हुई पाँच साल की सज़ा के फैंसले को ख़ारिज कर दिया, जिससे प्रशंसकों के बीच जश्न का माहौल बन गया।
सलमान: हिट और जमानतआज (6 मई ) को सलमान को सेशन कोर्ट से 5 साल की सज़ा सुनाये जाने के घंटो बाद ही बॉम्बे हाई कोर्ट से दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गयी।
हिट एंड रनआज (मई 6 ) को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन केस में सैशन कोर्ट की तरफ से 5 साल की सज़ा सुनाये जाने के कुछ घंटों बाद ही बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गयी।
आप ने स्वराज छोड़ाक्या निष्कासित आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेन्द्र यादव दवारा चलाया गया स्वराज आंदोलन से पार्टी को इतनी एलर्जी है कि पार्टी अपनी सारी पटकथा दोबारा लिख रही है? इसी की कारण पार्टी ने ने वेबसाइट से वो पैराग्राफ भी हटा दिया