•  

    दिल्ली का बाबू
    इन दिनों दिल्ली के दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच चल रही खींच-तान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी से अपने तबादले की मांग कर रहे हैं। वे परेशान हैं कि किसका आदेश मानें।
  • पूर्व लागू करो अधिनियम पूर्व लागू करो अधिनियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकार पर व्यंग करते हुए कहा कि भारत ने पूर्व देखो पॉलिसी अपना बहुत देख ली, अब समय है इस पर काम करने का। पहले पूर्व की तरफ देखने का अधिनियम था अब हमारे पास पूर्व के साथ काम करने का अधिनियम है और यह सरकार की विदेश नीति का अहम हिस्सा है। ऐसा उन्होंने दक्षिण कोरिया की राजधानी में क्युंग ही विश्वविद्यालय में भारतीय समुदाय द्वारा उनके स्वागत समारोह में कहा।
  • 1 साल की यात्रा 1 साल की यात्रा 16 मई 2015 को भारत ने आज़ादी के बाद कांग्रेस के नेतृत्व के बिना वाली सरकार का एक साल पूरा किया।
  •  सीट विवाद सीट विवाद बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और राजद में जंग छिड़ गयी है। जब शुकरवार को राजद के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहा कि कुल 243 सीटों में से 145 सीटों पर उनकी पार्टी का हक़ है, इस मांग को जेडीयू के नितीश कुमार ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।
  • तेल की कीमतों में वृद्धि तेल की कीमतों में वृद्धि तेल की कीमतों में दोबारा वृद्धि हो गयी है, पहले 1 मई को पेट्रोल में 3.96/- प्रति लीटर और डीजल में 2.37/- प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी।
  • सर्कुलर पर पलट वार सर्कुलर पर पलट वार सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सर्कुलर पर रोक लगाई जो उन्होंने शहर की सरकार के खिलाफ अपवादक खबर दिखाने के बाद मीडिया के लिए जारी किया था। अदालत ने मुद्दों पर केजरीवाल के रुख पर भी सवाल उठाये और उन्हें जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है।