'नव-विवाहित' से उम्मीदें

  •  

    'नव-विवाहित' से उम्मीदें
    आज के समय में जहाँ फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का निर्णय पहले सप्तहांत के प्रदर्शन से लगाया जाता है वही आज के राजनीतिज्ञ भी अपने प्रदर्शन को सीमित समय सीमा में निश्चित कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी पाँच साल के लिए प्रधान मंत्री चुने गए हैं लेकिन फिर भी उन्हें 100 दिन, 200 दिन और अब 300 दिन की परीक्षा से गुज़रना पड़ा। अब जब उनकी सरकार का एक साल पूरा हो गया है तो मीडिया भी उन्हें इसी तरह आंक रहा है जिससे ऐसा लग रहा है कि वो किसी अग्नि परीक्षा का सामना कर रहे हैं।
  • कमाल की खुशबू कमाल की खुशबू खुशबू ऐसी जो दीवाना बना दे!
  • जश्न जश्न आज आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए, इस समय दौरान उनकी पार्टी में लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ खींच तान, पार्टी में दरार और कुछ चुनावी वायदे भी पूरे किये गए, जैसे बिजली की कीमतों में 50 प्रतिशत की कटौती और हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी भी मुहैया करवाया गया।
  • अम्मा की वापसी! अम्मा की वापसी! आय से अधिक सम्पति के मामले में बरी होने के बाद जयललिता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद के लिए 5वीं बार शपथ ग्रहण की।
  • दिल्ली का बाबू दिल्ली का बाबू इन दिनों दिल्ली के दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच चल रही खींच-तान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी से अपने तबादले की मांग कर रहे हैं। वे परेशान हैं कि किसका आदेश मानें।
  • नियंत्रण से बाहर नियंत्रण से बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और नजीब जंग की लड़ाई मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी तक पहुँच गयी और दोनों ने एक दूसरे पर संविधान की उलंघना करने के आरोप लगाये और एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में आने के भी आरोप लगाये।