नवाज़ का संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर प्रेम

  •  

    नवाज़ का संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर प्रेम
    बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बड़ी संख्या में लोगों ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के खिलाफ नारेबाजी की और स्वतंत्रता की मांग की।
  • मोदी अमेरकिा में मोदी अमेरकिा में नरेंद्र मोदी अपनी सिलिकॉन वैली की दो दिन की यात्रा के लिए शनिवार दोपहर को सैन जोस पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे से सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों में प्रभावशाली देश में तकनीकी क्षेत्र की भूमिका के बारे में काफी उत्साह था।
  • पीसीबी की भारत को धमकी पीसीबी की भारत को धमकी दिसंबर में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान श्रृंखला पर गतिरोध जारी है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने धमकी दी है कि अगर भारतीय बोर्ड दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला में उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं करता है तो वो आईसीसी और एसीसी की श्रृंखलाओं में भारत का बहिष्कार करेंगे। भारत और पाकिस्तान ने दिसंबर में एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए एक समझौता (एमओयू) के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
  • बलिदान का त्यौहार बलिदान का त्यौहार विश्व के 1.5 बिलियन मुस्लिम आज ईद अल अदहा, बलिदान का त्यौहार, इस्लामिक कैलेंडर का सबसे महत्वपूर्ण दिन मना रहे हैं। यह त्यौहार मक्का में हज यात्रा के अंत और पैगंबर अब्राहम की तरफ द्वारा अल्लाह का हुक्म मान कर अपने पुत्र का बलिदान देने के लिए तैयार होने के लिए मनाया जाता है।
  • नेताजी बोस हत्या की गुत्थी नेताजी बोस हत्या की गुत्थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके परिवार के सदस्यों पर वर्गीकृत जानकारी पर वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हो गयी, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के कब्जे में जो 64 फ़ाइलें थी उन्हें अवर्गीकृत कर दिया।
  • डेंगू धमाका डेंगू धमाका सात साल के डेंगू प्रभावित बच्चे की मौत और गम से टूटे उसके माता-पिता द्वारा आतमहतया करने के सात दिनों के अंदर रविवार रात को दिल्ली में अस्पताल की लापरवाही के चलते एक और बच्चे की मौत हो गयी जिससे देश भर में आक्रोश फ़ैल गया है। छह साल के अमन शर्मा जिसकी दक्षिण दिल्ली के निजी अस्पताल होली फैमिली में मौत हो गयी, उसके पिता ने आरोप लगाया कि वो अपने बेटे को पाँच अस्पतालों में लेकर गए लेकिन उसके बुखार को शुक्रवार को पहचाना गया।