संसद के पिछले सत्र से कोई कार्य नहीं हुआ। संसद के मौजूदा सत्र में भी कोई काम ना होने का डर है। वर्तमान सत्र में काम ना होने कारण हर घंटे के हिसाब से बदल रहे हैं।
सुषमा की उम्मीदसुषमा स्वराज ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा यह सुनिश्चित किया जाये कि आतंकवाद और उग्रवाद की ताकतों को "किसी भी नाम, रूप या अभिव्यक्ति" में कहीं भी सुरक्षित ठिकाने ना मिल पायें।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ध्वस्त कियाभारत ने 337 रनों की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में 3-0 के साथ जीत दर्ज़ कर ली और इसी के साथ आईसीसी की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। यह भारत की मेहमानों पर सबसे बड़ी जीत थी, जो नौ सालों में पहली बार बाहर सीरीज़ हारे हैं।
पैसों की बारिशदिल्ली विधानसभा ने शहर के विधायकों की मासिक तनख्वाह में चार गुणा बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है, जिससे अब उनकी मासिक तनख्वाह 88,000 रुपये से बढ़कर 2.1 लाख रुपये प्रति माह हो गयी है, जो देश में सबसे अधिक है।
डमी योद्धाकुमार विश्वास ने प्रशांत भूषण को अन्ना हज़ारे के साथ जन लोकपाल पर खुली बहस करने के लिए चुनौती दी। इससे पहले प्रशांत भूषण ने जन लोकपाल पर खुली बहस के लिए केजरीवाल को चुनौती दी थी। अब अन्ना ने दिल्ली सरकार को जन लोकपाल के लिए हरी झंडी दे दी है।
बिहार के शोलेभाजपा अध्यक्ष अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले।