sms

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है,
और लगातार तुम्हें बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है। जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।

sms

कर्म योग में कभी कोई प्रयत्न बेकार नहीं जाता; और इससे कोई हानि नहीं होती। इसका थोड़ा सा भी अभ्यास जन्म और मृत्यु के सबसे बड़े भय से बचाता है।

sms

मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी, मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ!

sms

हर चीज को ऐसे देखना जैसी कि वो है, आपको जीवन को सहजता से जीने की शक्ति और क्षमता देता है।

sms

"आज" भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे "प्रेजेंट" कहते हैं!

sms

"आज" भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे "प्रेजेंट" कहते हैं!

sms

"आज" भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे "प्रेजेंट" कहते हैं!

sms

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं! वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!

sms

बिना प्रभु और बाइबिल के देश पर सही ढंग से शासन करना असंभव है!