डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

sms

अच्छा भला चाय बनाने के लिए दूध लेने जा रहा था!
रास्ते में वो अपने पति के साथ दिख गयी! अब ठेके पर खड़ा हूँ!

sms

अंग्रेजी सिर्फ बोलने में मुश्किल है, पीने में तो बहुत आसान है!
और अगर एक बार पी ली फिर बोलने में भी बहुत आसान है!

sms

बरसों बाद अपने कालेज के सामने से गुजरते वही पुरानी चाय की टपरी नजर आई। मन अतीत के सागर में गोते खाने लगा। टपरी पर चाय पी तो चाय वाले ने पूछा: चाय के साथ कुछ और चाहिए?
मैंने कहा: पुराने मित्र मिलेंगे क्या?
चाय वाले की आँखें भर आईं और वो अपनी उंगली से दूर इशारा करता हुआ बोला,
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
वो चौराहे पर जो ठेका है न, वहीं बैठे हैं सारे!

sms

सच्ची दोस्ती:
दो दोस्त बहुत सालों बाद मिले!
पहला दोस्त: तुम्हें याद है हमारी मित्रता को कितने साल हो गए हैं?
दूसरा दोस्त: साल तो याद नहीं, पर तब बियर 35 रुपये की मिलती थी!

sms

ढिंढोरा तो पीटना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैंने 'नीट' की परीक्षा कई बार पास की है!

sms

पत्नी: तुम आज फिर शराब पीकर आये हो? टाइम देखो कितना हुआ है?
पति: बारह में पाँच कम!
पत्नी: और पियो शराब, अभी सात बज रहे हैं और तुम्हें बारह में पाँच कम नज़र आ रहा है!
पति: तो बारह में पाँच कम कितना होता है?

sms

कुछ भी ना बचा कहने को हर बात हो गयी;
आओ चलो शराब पियें रात हो गयी!

sms

बैठे ही नहीं, एक मुद्दत से संग;
कहीं कॉंच के गिलासों को भी, लग ना जाये जंग!

sms

इस भयंकर गर्मी में मानवता के नाते पानी तो सभी पिला देते हैं!
कोई ठंडी बियर पिलाने वाला दयावान हो तो मुझे ज़रूर संपर्क करना!