किशोरावस्था क्या है?

  •  

    टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!

    उसने पूछा "किशोरावस्था" का क्या अर्थ होता है?

    30 बच्चों की क्लास में किसी ने भी हाथ नहीं उठाया!

    कुछ देर चुप रहने के बाद उसने उन्हें संकेत दिया!

    किशोरावस्था, जैसे तुम सभी हो पर मैं नहीं!

    अंत में पप्पू ने अपना हाथ उठाया और धीरे से कहा "कुंवारी"!
  • जीसस कौन थे? एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे?
  • लिंकन ने क्या किया! एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!
  • भारतीय होने पर गर्व है! एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों को कहती है की वो अमेरिकन है, वो अपनी क्लास के बच्चों से कहती है की यदि वो भी अमेरिकन है तो हाथ उठायें, वो नहीं जानते थे की ऐसा क्यों कह रही है पर अपनी टीचर की तरह लगने के लिए, उन्होंने अपने हाथ आग की लपटों की तरह हवा में उठा दिए!
  • संता पहली बार चंडीगढ़ में! उसने पुलिस वाले को धन्यवाद कहा और पुलिसवाला अपनी गाड़ी में आगे निकल गया, तीन घंटे बाद जब पुलिस वाला उसी जगह से वापिस आ रहा था तो उसने देखा संता अभी भी वहीँ पर बस का इंतजार...
  • संता की किस्मत! एक रात को संता अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया उसने देखा उसका लड़का बहुत घबराया हुआ है, उसने कोई बुरा सपना देखा था जिससे वो काफी घबरा गया था, संता ने उसे उठाया और पूछा की क्या वो ठीक है...