परिवार की परम्परा!

  •  

    अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो!

    पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है!

    अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?

    पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक!

    अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?

    पप्पू: सर वो एक औरत हैं....!
  • किशोरावस्था क्या है? टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!
  • कब करें तैयारी? अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं...
  • जीसस कौन थे? एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे?
  • लिंकन ने क्या किया! एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!
  • भारतीय होने पर गर्व है! एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों को कहती है की वो अमेरिकन है, वो अपनी क्लास के बच्चों से कहती है की यदि वो भी अमेरिकन है तो हाथ उठायें, वो नहीं जानते थे की ऐसा क्यों कह रही है पर अपनी टीचर की तरह लगने के लिए, उन्होंने अपने हाथ आग की लपटों की तरह हवा में उठा दिए!