बच्चे को क्यों खाया?

  •  

    एक तीन साल का बच्चा हॉस्पिटल के बाहर बैठा अपनी माँ का इन्तजार कर रहा था जो अंदर डाक्टर के पास गयी थी, तभी एक गर्भवती महिला वहां आयी!

    बच्चे ने बड़ी उत्सुकता से उस महिला को पूछा, आपका पेट इतना बड़ा क्यों है? उसने कहा मेरे पेट में बच्चा है!

    उसने हैरानी से कहा क्या आपके पेट में बच्चा है?

    उसने कहा हाँ बिलकुल!

    तब छोटे से बच्चे ने बड़ी उलझन के साथ कहा, क्या यह असली बच्चा है?

    उसने कहा, हाँ बिलकुल, ये असली बच्चा है!

    फिर उसने हैरानी और चौंकते हुए उसकी तरफ देखते हुए कहा, फिर तुमने इसे क्यों खाया?
  • परिवार की परम्परा! सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक...
  • भगवान ने बनाया है! एक छोटी सी लड़की अपने दादा से बातें कर रही थी उसने अपने दादा को पूछा दादा जी क्या आपको भगवान ने बनाया है?
  • किशोरावस्था क्या है? टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!
  • कब करें तैयारी? अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं...
  • जीसस कौन थे? एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे?