एक तीन साल का बच्चा हॉस्पिटल के बाहर बैठा अपनी माँ का इन्तजार कर रहा था जो अंदर डाक्टर के पास
गयी थी, तभी एक गर्भवती महिला वहां आयी! बच्चे ने बड़ी उत्सुकता से उस महिला को पूछा, आपका पेट इतना बड़ा क्यों है? उसने कहा मेरे पेट में बच्चा है! उसने हैरानी से कहा क्या आपके पेट में बच्चा है? उसने कहा हाँ बिलकुल! तब छोटे से बच्चे ने बड़ी उलझन के साथ कहा, क्या यह असली बच्चा है? उसने कहा, हाँ बिलकुल, ये असली बच्चा है! फिर उसने हैरानी और चौंकते हुए उसकी तरफ देखते हुए कहा, फिर तुमने इसे क्यों खाया? |