मूर्ख बच्चा!

  •  

    एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ!

    नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?

    बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया!

    नाई ने कहा मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था!

    अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?

    बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म!
  • विकास और उत्पत्ति! माँ ने जवाब दिया भगवान ने 'एडम और ईव' को बनाया उनके बच्चों से सारी मानव जाति विकसित हुई...
  • परिवार की परम्परा! सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक...
  • भगवान ने बनाया है! एक छोटी सी लड़की अपने दादा से बातें कर रही थी उसने अपने दादा को पूछा दादा जी क्या आपको भगवान ने बनाया है?
  • किशोरावस्था क्या है? टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!
  • कब करें तैयारी? अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं...