•  

    एक छात्र "लोजिस्टिक एंड ऑर्गेनाइजेशन" के पेपर में फेल हो गया वह इस बारे में पूछने अपने प्रोफेसर के पास गया और उनसे पूछा!!

    छात्र: सर क्या आप इस विषय के बारे में कुछ जानते है?!

    प्रोफेसर : हाँ मैं जानता हूँ! अन्यथा मैं लेक्चरर नहीं होता!!

    छात्र: बहुत बढ़िया सर, फिर मैं आपसे एक प्रश्न पूछता हूँ, अगर आपने सही जवाब दिया तो फिर मैं मान जाऊंगा की मेरे इतने ही नंबर ठीक है यदि आप जवाब नहीं दे पाए तो मैं चाहता हूँ की आप मुझे इस पेपर के लिए 'ए' ग्रेड दें!!

    प्रोफेसर ने कहा ठीक है तुम अपना प्रश्न बताओ!!

    छात्र वैध क्या है? पर न्यायसंगत नहीं? न्यायसंगत है? पर वैध नहीं? न न्यायसंगत और न वैध क्या है?!

    लम्बे सोच विचार के बाद भी प्रोफेसर जवाब नहीं दे पाया फिर वह उस छात्र के नम्बर 'ए' ग्रेड में बदलने के लिए तैयार हो गया!!

    इसके बाद प्रोफेसर ने अपने सबसे अच्छे स्टुडेंट को बुलाया और उससे ये प्रश्न पूछा? !

    उसने शीघ्रता से जवाब दिया सर आप 63 साल के हैं और आपने 35 साल की औरत से शादी की है, जो वैध है, पर न्यायसंगत नहीं है, आपकी बीवी का लवर 25 साल का है जो न्यायसंगत है पर वैध नहीं, अब ये सच है की आपने अपनी बीवी के प्रेमी को 'ए' ग्रेड दिया, जबकि वो फेलथा ये न तो न्यायसंगत है और न ही वैध!
  • बच्चे की तरह! अरे यार! अब तो मेरी उम्र 83 साल हो गयी है, अब तो मेरा शरीर दर्द और थकान से भर गया है!मैं जानता हूँ, तुम भी मेरी ही उम्र के हो तुम्हें कैसा महसूस होता है उसके दोस्त ने कहा...
  • खोज और अविष्कार! आदमी ने जुए की खोज की, और कार्डस का अविष्कार किया औरतों ने कार्डस की खोज की, और टोने, टोटके और चुगलियों का अविष्कार किया आदमी ने खेती बाड़ी की खोज की...
  • सुनने में दिक्कत है! एक आदमी डॉक्टर के पास गया,और डॉक्टर से कहा: डॉक्टर साहब मुझे लगता है कि मेरी बीवी को सुनने में कुछ समस्या है, जितना सुनाई दिया जाना चाहिए उतना भी उसे मुश्किल...
  • मेरी बात नहीं मानी! डॉक्टर: मुझे लगता है तुम पूरा एक महीने बाद यहाँ आये हो तुमने मेरी बात नहीं मानी, जबकि मैंने तुम्हें कहा था की जो तुम्हारी बीमारी है, उसमें तुम्हें लगातार अपनी जाँच करवानी पड़ेगी?
  • चमत्कारी डॉक्टर! एक कस्बे में एक नया डॉक्टर आया जो कुछ ही दिनों में काफी चर्चित हो गया, सब कहने लगे कि वो चमत्कारी है, वह किसी की किसी भी बीमारी का इलाज कर देता था, सभी लोग उससे चकित थे...