एक बार एक अध्यापक, कूड़ा करकट इकट्ठे करने वाला और एक वकील स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे सेंट पीटर
ने उन्हें कहा कि उन्हें एक एक प्रश्न का जवाब देना होगा वो तभी भीतर प्रवेश कर सकते हैं! सबसे पहले सेंट पीटर ने अध्यापक को पूछा वो कौन सा समुद्री जहाज था जो हिम शैल से टकरा कर चूर चूर हो गया था? और इस पर एक फिल्म भी बनी है! अध्यापक ने जल्दी से जवाब दिया जी वो 'टाइ-टैनिक' थी! सेंट पीटर ने स्वर्ग का दरवाजा खोला और वो अंदर चला गया! फिर सेंट पीटर कूड़े करकट इकट्ठे करने वाले की तरफ मुड़ा और सोचने लगा की इसकी वैसे तो यहाँ जरुरत नहीं है फिर भी आया है तो इससे थोड़ा कठिन सवाल पूछता हूँ! उस जहाज में कितने लोग मरे थे? सौभाग्य से उस आदमी ने वो फिल्म देख रखी थी और और उसने जवाब दे दिया 1228! सेंट पीटर ने कहा बिलकुल ठीक और उसे भी अंदर भेज दिया! फिर सेंट पीटर वकील की तरफ मुड़ा और पूछा: उन सब के नाम बताओ! |