उल्लू के पट्ठे!

  •  

    संता अपने बेटे के लिए एक खिलौना रेलगाड़ी खरीद कर लाया!

    खिलौना देने के कुछ देर बाद जब वह बेटे के कमरे में गया तो देखा कि बच्चा रेलगाड़ी से खेल रहा है और कह रहा है जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए।

    रेलगाड़ी दो मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी!

    बच्चे के मुंह से यह भाषा सुनकर संता को गुस्सा आ गया गया!

    उसने बच्चे को जोर के दो तमाचे लगाए और फिर कभी इस तरह से न बोलने की चेतावनी दी फिर बोला, मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रहा हूं। तब तक तुम सिर्फ पढ़ोगे, समझे!

    दो घंटे बाद बाद जब संता लौटकर आया तो बच्चे को पढ़ते हुए पाया!

    यह देखकर उसका दिल पसीज गया और उसने बच्चे को फिर रेलगाड़ी से खेलने की इजाजत दे दी!

    अबकी बार उसने बच्चे को कहते हुए सुना जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए!

    गाड़ी पहले ही एक उल्लू के पट्ठे की वजह से दो घंटे लेट हो चुकी है!
  • संता और मारुति कार! संता वहां थोड़े ही समय में पहुँच गया वहां पर कुछ दिन रहने के बाद उसने वापिस घर आने की सोची और अपनी माँ को फ़ोन करके बताया कि वो शाम तक घर पहुँच जायेगा पर वो न तो शाम को पहुंचा...
  • दो वकील दोस्त! एक दिन सेक्रेटरी ने बताया कि वो गर्भवती हो गयी है उन दोनों ने उसे कहा कि वो चिंता न करे वे दोनों इसका पूरा खर्चा उठाएँगे और उसे अपने बच्चे की तरह पालेंगे जब बच्चा पैदा हो जायेगा...
  • बतख पर पाँव मत रखना! ये सुनकर उन्होंने स्वर्ग में प्रवेश किया जैसे ही वे अंदर गयी उन्होंने देखा कि अन्दर तो हर जगह पर बतखें ही बतखें है यह बहुत मुश्किल था कि बतखों पर बिना पाँव रखे चला जा सके...
  • राजनीतिक भ्रष्टाचार! एक बहुत बड़े राजनीतिक भ्रष्टाचार कि सुनवाई चल रही थी वकील ने गवाह को जोर से चिल्लाते हुए पूछा: क्या ये सच नहीं कि तुमने इस मुक़दमे के समझौते के लिए 5000 डॉलर लिए हैं?
  • स्वर्ग का द्वार! एक बार एक अध्यापक, कूड़ा करकट इकट्ठे करने वाला और एक वकील स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे सेंट पीटर ने उन्हें कहा कि उन्हें एक एक प्रश्न का जवाब देना होगा वो तभी भीतर प्रवेश कर सकते हैं!